VIDEO: पीएम मोदी बोले, हर प्रकार के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है ओडिशा

ओडिशा और केरल में पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. ओडिशा के झारसुगुडा में प्रधानमंत्री मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वहीं पीएम मोदी बालांगीर और बिचुपली के बीच एक नए रेलवे लाइन की भी शुरुआत करेंगे.

VIDEO:

PM Shri Narendra Modi lays foundation stone and inaugurates multiple development projects in Odisha

PM Shri Narendra Modi lays foundation stone and inaugurates multiple development projects in Odisha

Rajsatta Express द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 14 जनवरी 2019

UPDATE:

पीएम ने कहा कि अब यहां के लोगों को पासपोर्ट के लिए बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है. आज केंद्रपाड़ा, पुरी, बरगढ़, कंधमाल, जगतसिंह और बालांगीर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्रों की शुरुआत हुई है. 

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधत करते हुए कहा कि त्योहारों के इस पावन अवसर पर आप सब ओडिशा वासियों और देश के सभी नागरिकों को अनेक-अनेक शुभ कामनाएं. 

पीएम मोदी ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर कोल्लम बाइपास का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ओडिशा के बोलंगीर पहुंचे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की शुरुआत की. 

सीएम पटनायक नहीं होंगे शामिल

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वो राज्य सरकार के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. सीएम पटनायक राज्य सरकार के ‘कृषि ओडिशा’ कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. यहां सीएम किसानों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: पहले शाही स्नान के साथ प्रयागराज में शुरू हुआ कुंभ, संतों-श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये है पीएम का कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर कोल्लम बाइपास का उद्घाटन करेंगे. ये बाईपास 13 किलोमीटर लंबा और 2 लेन का है. साथ ही अष्टमुडी झील पर इसमें 3 बड़े पुल भी बने हुए हैं. इस परियोजना से अलपुझा और तिरूवनंतपुरम के बीच यात्रा करने में समय कम लगेगा और साथ ही कोल्लम शहर में यातायात भीड़भाड़ कम होगी. पीएम तिरूवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनने वाले स्थान की पट्टिका का अनावरण करेंगे. मोदी ओडिशा के झारसुगुडा में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही पीएम मोदी बालांगीर और बिचुपली के बीच एक नए रेलवे लाइन की भी शुरुआत करेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि आधिकारिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बलांगीर में सबुह पौने 12 बजे एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं.

Previous articleदिल्ली: मौजपुर में अचानक धंसी सड़क, कार-ऑटो गड्ढे में समाए
Next articleSAMSUNG M सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन, Xiaomi को देंगे टक्कर