दिल्ली: मौजपुर में अचानक धंसी सड़क, कार-ऑटो गड्ढे में समाए

सोमवार शाम को अचानक दिल्ली के मौजपुर इलाके में सड़क धंस गई, जिससे एक ऑटो और एक कार गड्ढे में गिर गई. गनीमत ये रही है इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. दरअसल, सोमवार शाम लगभग 7 बजे मौजपुर मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने यमुना विहार की तरफ जाती सड़क में सीवर लाइन फट गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: मायावती जन्मदिन: दिल्ली से लखनऊ तक जश्न, अखिलेश जाएंगे बधाई देने, सीटों का ऐलान संभव

सड़क पर बना 7 फीट गड्ढा

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, ये हादसा जिस समय हुआ उस वक्त सड़क पर काफी भीड़ थी. लोगों ने बताया कि सीवर लाइन फटने से सड़क अचानक धंसने लगी, जिससे सड़क पर 7 फीट लंबा गड्ढ़ा बन गया. वहीं इस गड्ढे में एक ऑटो और एक डस्टर कार गिर गई. जिस वक्त ये दोनों गड्ढे में गिरे उस समय ऑटो में ड्राइवर और कार में दो लोग सवार थे. समय रहते तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया. इन सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार कैसे करेंगी मायावती सोशल इंजीनियरिंग, 38 सीटों पर बहनजी कैसे खेलेगी दांव

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

वहीं मौके पर ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस पहुंची, जिन्होंने आसपास के पूरे इलाके में बैरेकेडिंग लगाकर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी. रात को ही सिविक एजेंसियों का दस्ता मौके पर पहुंच गया था. वहीं मामले की जानकारी लोकमिर्माण विभाग को दी गई है. वहीं जांच की जा रही है कि आखिर ये लापरवाही हुई कैसे और इसमें किसका हाथ है.

Previous articleपहले शाही स्नान के साथ प्रयागराज में शुरू हुआ कुंभ, संतों-श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Next articleVIDEO: पीएम मोदी बोले, हर प्रकार के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है ओडिशा