Monday, March 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को लिखा पत्र, अच्छे रिश्तों की जताई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने के संकेत दिए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री के हवाले से आई इस खबर में बताया गया है मोदी ने इमरान खान के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. वहीं पत्र में उन्होने दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार लाने की बात भी कही है.

पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूह कुरैशी ने सोमवार को कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच समस्याओं को सुलझाने के लिए भारत के साथ लगातार और निर्बाध बातचीत की जरूरत है। डान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष कुरैशी ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ली।

कुरैशी ने विदेशमंत्री के तौर पर अपने पहले भाषण में कहा, “मैं भारत की विदेश मंत्री को बताना चाहता हूं कि हम सिर्फ एक-दूसरे के पड़ोसी नहीं हैं, हम परमाणु शक्ति भी हैं। हमारे कई संसाधन समान हैं।”

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने पूर्व क्रिकेटर इमरान खान

उन्होंने कहा, “वार्ता की मेज पर साथ बैठने और शांति के लिए वार्ता करने के अतिरिक्त हमारे पास कोई और कोई विकल्प नहीं है। हमें दुस्साहस छोड़कर साथ आने की जरूरत है। हम जानते हैं कि समस्याएं कठिन हैं और रात भर में नहीं सुलझेंगी, लेकिन हमें जुटना होगा।”

विदेश मंत्री ने कहा, “हम अपना मुंह नहीं मोड़ सकते। हां, हमारे कई जटिल मुद्दे हैं। कश्मीर एक सच्चाई है। इस मुद्दे को दोनों देश स्वीकारते हैं. हमें निर्बाध और अनवरत वार्ता की जरूरत है। हमारे पास आगे बढ़ने के लिए यही एक रास्ता है।”

कुरैशी ने कहा कि दोनों देशों का नजरिया और सोच अलग हो सकती है लेकिन वे दोनों देशों के बीच के व्यवहार में बदलाव देखना चाहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles