पीएम मोदी का बड़ा फैसला, सवर्णों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. और इसी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपने वोट बैंक को बचाने और सवर्णों को खुश करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल मोदी कैबिनेट ने सोमवार को सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मंजूरी देने का ऐलान कर दिया है.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए काफी लाभदायक हो सकता है. कैबिनेट ने सोमवार को सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण की मंजूरी देने का ऐलान कर दिया है.
कमजोर सवर्णों को मिलेगा आरक्षण
बता दें कि ये आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाएगा. दरअसल 2018 में SC/ST एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर सवर्ण मोदी सरकार से नाराज चल रहे थे. माना जा रहा है इसे देखते हुए कि भाजपा ने यह बड़ा फैसला लिया है.
1991 में भी हुआ था सवोर्णों को आरक्षण देने का फैसला
गौरतलब हो कि नरसिम्हा राव की सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण का फैसला किया था. जिसके बाद सरकार ने 1991 में 10 फीसदी आरक्षण का फैसला किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को खारिज करते हुए कहा कि गरीबी आरक्षण का आधार नहीं है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को ये बड़ा फैसला लिया और सवर्णो को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया.