कर्जमाफी का वादा किया और चुनाव जीतने के बाद से नामदार गायब: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर, राजस्थान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उदयपुर तो मैं बहुत बार आया, प्रधानमंत्री बनने से पहले भी और बाद में भी। लेकिन इस बार जो उत्साह दिख रहा है, वो अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि मां भारती का वैभव बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी भी है, जो 21वीं सदी में पहली बार इस लोकसभा चुनाव में वोट दे रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में कांग्रेस पर बोला हमला

आप सभी के सहयोग से भाजपा-एनडीए ने ये दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है। आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नई रीति स्थापित हो रही है।

अब कोई धनवान बैंकों का पैसा वापस नहीं करता है तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा। अब अगर देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल है। जो विदेश भागा है या तो उसे वापस आना होगा या नामदारों के मिशेल मामा की तरह उठा के लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम उस परंपरा के हैं, जो किसी को छेड़ते नहीं हैं और किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ते नहीं हैं। कांग्रेस और उसके महामिलावटी कहते हैं कि मोदी को राष्ट्रवाद , राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद की बात नहीं करनी चाहिए।

चुनाव के पहले दो चरणों में नामदारों को जनता ने सबूत दे दिया है। अगले पांच चरणों में भी देश के लोग, देश के वीर जवानों पर उठाये सवालों का जवाब चुन-चुनकर देने वाले हैं।

हमारी सरकार ने देश की साख बढ़ाने, सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही आपका जीवन आसान बनाने के लिए भी लगातार प्रयास किया है। इसका एक उदाहरण है – देश भर में बीते 5 वर्षों में 300 से ज्यादा नए पासपोर्ट केंद्रों की स्थापना की गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच साल में जिस तरह से भारत में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, पर्यटकों से आने वाला राजस्व बढ़ा है, उसका सीधा लाभ राजस्थान के लोगों को भी मिला है।

उन्होंने कहा कि आपका ये चौकीदार वादों से नहीं, बल्कि मजबूत इरादों से काम करता है। मजबूत इरादा है तभी माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन, शौचालय और हर घर में बिजली देने का बीड़ा उठाया।

राजस्थान में चुनाव से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, चुनाव जीतने के बाद से नामदार गायब हैं। देश अब जाग चुका है। माताएं, बहनें, युवा सभी अब कांग्रेस की झूठ बोलने की हकीकत को जान चुके हैं।

Previous articleप्रियंका-स्मृति में हुई जुबानी जंग, लेकिन दिग्गी राजा की बोलती हुई बंद
Next articleरिलीज हुआ सलमान खान की ‘भारत’ का ट्रेलर, देखकर शाहरुख बोले- क्या बात है भाई