प्रियंका-स्मृति में हुई जुबानी जंग, लेकिन दिग्गी राजा की बोलती हुई बंद

तीसरे चरण के चुनाव से पहले नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है। सोमवार को अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। लेकिन देर शाम जब भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लपेटने की कोशिश की, तो एक युवक ने उनकी जुबान पर ताला लगा दिया। हालांकि दिग्गी राजा चुप कैसे होते, वो अपना राग ही अलापते रहे।

अमेठी में प्रियंका गांधी ने कहा कि ये स्मृति ईरानी जी यहां आईं और उन्होंने जूते बांटे। ये कहने के लिए कि अमेठी वालों के पास पहनने को जूते नहीं हैं। ये सोच रही हैं कि राहुल जी का अपमान कर रही हैं। लेकिन स्मृति अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं। उन्हें इसका बदला चुकाना होगा।

उधर, स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी रिश्‍तेदारों को बुला ले। जो भारत में हैं, उन्हें बुलाए। जो इटली में हैं, उन्हें भी बुला ले। दुनियाभर से अपने रिश्‍तेदारों को बुला ले, लेकिन इस बार जनता न्याय करेगी। जनता ने नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानसेवक चुनने का फैसला कर लिया है। लेकिन इस बार पूरे गांधी परिवार को जनता जबरदस्त संदेश देगी।

उधर, मध्‍यप्रदेश में दिग्गज कांग्रेस नेता एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख वाले वादे पर लोगों से सवाल कर बैठे कि उनके खाते में पैसे आए या नहीं। दिग्गी राजा ने एक युवक को मंच पर बुलाकर पूछा कि तुम्हारे खाते में पैसे आए। इसके जवाब में युवक ने कहा कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का खात्मा कर दिया। यह सुनकर दिग्विजय सिंह सकपका गए। फिर अपनी लय में आते हुए बोले कि खाते में 15 लाख आए या नहीं। इसके बाद उन्होंने युवक को मंच से उतार दिया।

Previous articleलखीमपुर में बोले अखिलेश, जनता के साथ छल कर रही है भाजपा, पांच साल नहीं, सात साल का दे हिसाब
Next articleकर्जमाफी का वादा किया और चुनाव जीतने के बाद से नामदार गायब: पीएम मोदी