स्पीड ब्रेकर दीदी को समझ आएगा विकास रोकने का नतीजा: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बैनर्जी पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा, ‘स्पीड ब्रेकर दीदी को अब 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का, उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।’

स्पीड ब्रेकर दीदी पर पीएम के इल्जाम

मैं मीडिया में देख रहा था कि कैसे सामान्य लोगों ने, हमारी बहनों ने TMC के गुंडों को सबक सिखाया।

TMC के गुंडों की लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद, भारी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, हमारी बहनें और युवा साथी वोट देने निकल रहे हैं।

बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई है, उसने दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है, उनकी नींद उड़ी हुई है।

पीएम ने कहा कि आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया था। लेकिन उन्होंने आपके मां-माटी-मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया।

दीदी भ्रष्टाचारियों के लिए वो धरने तक पर बैठ गईं। चिटफंड घोटाले के एक-एक आरोपी को गरीब के आंसुओं का हिसाब देना ही पड़ेगा।

जिस तरह बुआ-भतीजा मिलकर पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां के लोगों को बदनाम कर रहे हैं, वो शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि देश को ऐसा विकास का मॉडल चाहिए, जहां आतंकवाद की दहशत न हो। आतंकवादियों के मन में डर पैदा हो।

जब हमारे सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा।

पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं, तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो।

अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए, दीदी किसी भी हद्द तक जाने के लिए तैयार है। यहां सिर्फ घुसपैठ और तस्करी का काम तेज़ी से होता है।

उन्होंने सभी विपक्षी दलों में हमला बोलते हुए कहा कि TMC हो, कांग्रेस हो या फिर लेफ्ट फ्रंट, इनको सिर्फ भेदभाव करना आता है।

पीएम बोले कि चौकीदार की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। सबके पास अपना पक्का घर हो, इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

आपके इस चौकीदार की सरकार ने गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना बनाई है।

Previous articleआज बुआ बबुआ और चाचा होंगे आमने-सामने, किसको मिलेगी टक्कर, देंखे
Next articleचीफ जस्टिस रंजन गोगोई का दर्द छलका, बोले-ताकतवर लोगों ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में डाली