कांग्रेस के लिए कैंपेन करना रेसलर नरसिंह यादव को भारी पड़ गया है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नरसिंह यादव को महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर का पद भी मिला हुआ है। ऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर होने का मामला गंभीर बन गया है।
नरसिंह यादव की मुश्किलें बढ़ीं
पुलिस रिपोर्ट में लिखा गया है कि नरसिंह यादव ने 21 अप्रैल को कांग्रेस नेता संजय निरूपम के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था। सरकारी पद पर रहते हुए यह चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है। इसी वजह से उनके खिलाफ केस हुआ है।
बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस के समर्थन में
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की ओर से दक्षिणी दिल्ली सीट से नामांकन भर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि कांग्रेस ने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया है। मैं एक ड्राइवर का बेटा हूं। मुझे गरीबों की मुश्किलों के बारे में पता है। मैं उनके बीच जाऊंगा और उनकी समस्याएं सुलझाऊंगा।’
विजेंदर सिंह ने कहा कि मुझे मोदी लहर नहीं दिखती है। लोग असली चेहरा देखना चाहते हैं। युवाओं को नौकरी चाहिए। उनका पेट जुमलों से नहीं भरेगा।