पुलिसवालों को ड्यूटी के दौरान नहीं बनाना है रील-वीडियो, जा सकती है नौकरी

पुलिसवालों को ड्यूटी के दौरान नहीं बनाना है रील-वीडियो, जा सकती है नौकरी

कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान खूब रील वीडियो बनाते हैं।  पुलिस विभाग की ओर से इसे लेकर सख्त चेतावनी दी गई है। जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रील- वीडियो नहीं बनाना है। अगर कोई पुलिस की वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील या वीडियो बनाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तो होगी हीं, इसके अलावा उन्हें नौकरी से हाथ धोना भी पड़ सकता है।

यह फैसला बिहार पुलिस द्वारा लिया गया है। बिहार पुलिस विभाग की ओर से इस संबंध में 15 मई को पत्र जारी किया गया। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दिया गया कि वे रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने से जितना हो सके बचें। अगर कोई पुलिसकर्मी इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो वह विभागीय कार्रवाई का सामना करने के लिए उत्तरदायी होगा। वो अपनी नौकरी भी गंवा सकता है।

लेटर में कहा गया कि ऐसे बहुत देखने को मिला है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर हथियारों, गोला-बारूद, वर्दी और खुफिया जगह पर ज्यादातर रील बना रहे हैं, जो ठीक नहीं है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है। यह उनकी जनता के प्रति ड्यूटी और समर्पण को भी प्रभावित करता है। हाल के दिनों में ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इससे पुलिस की सेक्रेसी भी प्रभावित होती है। इसलिए यह फैसला लिया गया।

Previous articleभारत में छापा गया था 1 लाख का नोट, इस पर थी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर , जानें कब हुआ था ऐसा….
Next articleरूस ने 500 अमरीकियों पर लगाया बैन, बराक ओबामा का भी नाम शामिल