लखनऊ: दूसरे चरण के मतदान का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में अलग-अलग पार्टियों के 1644 दिग्गज इस बार मैदान में होंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 3, महाराष्ट्र की 10, तमिलनाडु की 39, कर्नाटक की 14, ओडिशा की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटें, मणिपुर, त्रिपुरा और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा। कर्नाटक में टुमकुर सीट से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा जेडीएस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण में नगीना, अमरोहा,बुलंदशहर,अलीगढ़,हाथरस,मथुरा,आगरा (सुरक्षित) और मथुरा में 87 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा जिनमे सिने तारिका एवं भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और अभिनेता एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर शामिल है। वर्ष 2014 के चुनाव मेें मोदी लहर के बीच भाजपा ने इन सभी सीटों पर विजय हासिल की थी। इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 40 लाख मतदाता हैं जिनमें 75.83 लाख पुरुष, 64.92 लाख महिला और 878 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदान के दूसरे चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,61,221 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,50,470 मतदाता हैं।
इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 8,751 मतदान केंद्र और 16,162 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती की लोकप्रियता के बीच कड़ा मुकाबला है। गठबंधन के तहत बसपा आठ में छह सीटों पर चुनाव मैदान में है वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का एक एक उम्मीदवार भाजपा का मुकाबला करने के लिये कमर कस चुका है। कांग्रेस के मैदान में रहने से मुकाबलों के त्रिकोणीय रहने के आसार हैं।
पिछली 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था जो पिछले चुनाव की तुलना में कम था। इस चरण में निर्वाचन आयोग की चुनौती गर्म तापमान के बीच मतदान का प्रतिशत बढाने की होगी। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दी गयी है वहीं सुरक्षा बलों ने मतदान केन्द्रों के बाहर अपना डेरा डाल दिया है।