रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग कराई जानी है। मतदान के दौरान बस्तर लोकसभा सीट पर नक्सली कोई घटना न कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों ने पूरी तैयारी की है। 19 अप्रैल को मतदान के कारण अभी से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए मतदान कर्मियों को बस्तर के पोलिंग स्टेशन भेजा जा रहा है। बस्तर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का नक्सलियों ने आह्वान किया है। इस वजह से यहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Maharashtra: Ahead of Lok Sabha elections, polling teams leave by helicopter to Naxal-hit areas, in Gadchiroli
Gadchiroli is going for polls in the first phase on 19th April. pic.twitter.com/3tlz7EI5Zm
— ANI (@ANI) April 16, 2024
नक्सली हमेशा चुनाव का बहिष्कार करते हैं। वे क्षेत्र के लोगों को धमकी भी देते हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कई पोलिंग स्टेशन दुर्गम जगहों पर हैं। बस्तर का इलाका जंगल वाला है। इस कारण यहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में भी काफी दिक्कत होती है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर के लोग बिना डर के वोटिंग कर सकें, इसके लिए पहले से ही नक्सल प्रभावित इलाकों के गांवों और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर आधुनिक हथियारों के साथ जवानों की तैनाती की गई है।