राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 नवंबर को आएंगे उत्तराखंड, ज्ञानकुंभ में होंगे मुख्य अतिथि

President Ramnath Kovind will be on November 3 in Uttarakhand, Gyanakumbha will be the chief guest.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. 3 नवंबर को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित ज्ञान कुंभ में मुख्य अतिथि रहेंगे. इसके बाद रामनाथ कोविंद एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में उपाधि और मेडल वितरण करेंगे. राष्ट्रपति 3 नवंबर शाम को देहरादून आ जाएंगे. यहां आशियाना में रात्रि विश्राम करने के बाद  4 नवंबर को वापस दिल्ली लौट जायेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की.

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने किया सेना के कैंप पर हमला, एक जवान शहीद

उन्होंने कारकेड प्लान, डायस प्लान, सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दिए. तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों की सचिवों से भी मुख्य सचिव ने जानकारी ली. बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव प्रोटोकॉल हरबंश सिंह चुघ, एडीजी अशोक कुमार, एमडी जीएमवीएन ज्योति नीरज खैरवाल आदि मौजूद रहे.

Previous articleकोर्ट से मिली अन्नाद्रमुक सरकार को बड़ी राहत, 18 विधायकों की अयोग्यता पर अध्यक्ष का फैसला बरकरार
Next articleआगरा पुलिस भर्ती परीक्षा: पेपर लीक होने पर मचा हड़कंप, बाद में डीजीपी ने किया इंकार