आगरा पुलिस भर्ती परीक्षा: पेपर लीक होने पर मचा हड़कंप, बाद में डीजीपी ने किया इंकार

Agra Police Recruitment Examination: Strike at Paper leak, DGP refuses later

आगरा: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की आयोजित लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र आगरा के खंदौली में लीक करने की कोशिश की गई. हालांकि, पहले खबरें आ रही थी कि कॉलेज मैनेजर ने मोबाइल फोन से पेपर की फोटो खींचकर लीक कर दिया, लेकिन इन सबके बीच डीजीपी ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि एक आवेदक ने व्हाट्सएप्प के जरिए पेपर का फोटो भेजा था, लेकिन इसे फैलाने से रोक दिया गया.

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 नवंबर को आएंगे उत्तराखंड, ज्ञानकुंभ में होंगे मुख्य अतिथि

वहीं इस मामले में एसटीएफ ने कॉलेज के प्रबंधक समेत 6 लोगों को पकड़ा है. एसटीएफ ने मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि ये सभी किस नेटवर्क से जुड़े थे. वहीं पेपर करवाया जा रहा है. 16 जिलों के 482 एग्जाम सेंटर पर 2 शिफ्ट में सिपाही भर्ती परीक्षा कराई जा रही है.

Previous articleराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 नवंबर को आएंगे उत्तराखंड, ज्ञानकुंभ में होंगे मुख्य अतिथि
Next articleपेट्रोल-डीजल के दाम हुए और भी कम, यहां जानें कितना हुआ सस्ता