प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें आई सामने, इंडियन औऱ वेस्ट्रन ड्रेस में बरपा रही हैं कहर

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. गले में मंगल सूत्र
और सिंदूर में नजर आई प्रियंका. प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरों को ‘पीपुल मैगजीन’ ने
जारी की हैं.

तस्वीरों में प्रियंका-निक हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करते नजर आ रहे हैं. एक
ओर प्रियंका हिंदू रीति रिवाज में लाल रंग के लहंगे में नजर आईं. तो वही क्रिश्चियन वेडिंग में वो
खुबसुरत वाइट गाउन में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

प्रियंका और निक ने ‘पीपुल मैगजीन’ को अपनी शादी की तस्वीरों और वीडियोंग्रॉफी की राइट 17 करोड़
रुपये में बेची थीं. इसी वजह से प्रियंका और निक की शादी में गेस्ट को मोबाइल फोन ले जाने की
अनुमति नहीं दी गई थी. इसलिए शादी के 2 दिन बाद ये तस्वीरें सामने आई है.

प्रियंका के वेडिंग गाउन को बनाने में लगे 1826 घंटे

2 दिसंबर को क्रिश्चियन वेडिंग के लिए प्रियांका ने जिस गाउन को पहना हैं. इस गाउन की काफी चर्चा है. ये गाउन प्रियांका की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. गाउन को पहनकर प्रियांका बेहद आकर्षक लग रही है. प्रियंका ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में हैंड एम्ब्रॉयडी फ्लोपरल गाउन पहना था. जिसे मशहूर डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है. गाउन की एम्ब्रॉडी में 1826 घंटे लगे हैं.

110 करीगरों और 3720 घंटे में तैयार हुआ लहंगा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की. शादी हिंदू और क्रिश्चियन
रीति रिवाज से संपन्न हुई. मीडिया में आई तस्वीरों में प्रियंका लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं.उन्होंने डार्क रेड कलर की लहंगा चोली पहना हुआ था. साथ ही गोल्डन डायमंड ज्वैलरी के साथ लाइट मेकअप में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.


प्रियंका चोपड़ा के इस खूबसूरत लहंगा की बात करें तो मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया था. सब्यासाची ने खुलासा किया कि यह बहुत ही यूनिक मास्टरपीस लहंगा है. इसमें हाथों से एम्ब्रायड्री की गई है. जिसमें सिल्क, रेड क्रिस्टल और धागों का इस्तेमाल कर सजाया गया है. इसे बनाने के लिए कोलकाता के 110 एम्ब्रायड्री कारीगरों ने काम किया है. जिसे बनाने में 3720 घंटे का वक्त लगा है.

सब्यासाची ने ज्वैलरी के बारे में बताया कि प्रियांका ने मुगल ज्वैलरी पहनी थी. जो कि डायमंड, 22
कैरेट सोना और जापानी पर्ल क इस्तेमाल किया गया है. इसमें डायमंड क काटा नहीं गया है. जिससे कि उनसे ट्रेडिशनल लुक आएं.

हिंदूस्तानी ड्रेस में नजर आएं निक जोनस 

निक जोनस इंडियन कल्चर में रंगे नजर आ रहे हैं. निक जोनस ने हैंड की बनी हुई सिल्क शेरवानी के साथ हैंड मेड एम्ब्रायड्री चिकन दुपट्टा और चंदेरी साफा बांध रखा था. इसके साथ ही उनके ज्वैलरी भी सब्यासाची कलेक्शन में से ही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles