मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई जारी है. मान जा रहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ का नाम फाइनल हो गया था. जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले जब बुधवार को कांग्रेस के विधायक दल की हुई बैठक में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव आगे किया था.
विधायक दल की बैठक कुल डेढ़ घण्टा चली थी. कमलनाथ का नाम फाइनल होने के बाद आज दिल्ली से राहुल गांधी को ऐलान करना था. लेकिन समय बीतेने क साथ इसमें भी पेंच फंस गया. मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमने सामने आ गए. दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने अपने नेता के समर्थन में नारे बाजी करनी चालू कर दी. मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ के समर्थन में पोस्टर लगा दिए गए.
कमलनाथ ने देर शाम एक बार फिर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी राहुल गांधी के घर से निकल चुके थे. उसके बाद राहुल गांधी के साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.
जिसमें उन्होंने लिखा है दो सबसे ताकतवर योद्धा है, धैर्य और समय.
The two most powerful warriors are patience and time.
– Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
साथ ही जब ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद निकले तो उन्होंने कहा कि, यह कोई रेस नहीं है. यह कुर्सी के लिए नहीं है. मैं भोपाल के लिए निकल रहा हॅं. आपको आज फैसला हो जाएगा.
Jyotiraditya Scindia on leaving Rahul Gandhi’s residence: It is not a race, it is not about kursi, we are here to serve the people of Madhya Pradesh. I am leaving for Bhopal and you will get to know the decision today pic.twitter.com/6J7rVqXS2t
— ANI (@ANI) December 13, 2018
जबकि कमलनाथ ने राहुल गांधी के घर से निकलने के बाद कहा कि, भोपाल में विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा.
Kamal Nath, Congress on leaving Rahul Gandhi’s residence: I am leaving for Bhopal, MLAs meeting will be held and we will announce the CM name after that
— ANI (@ANI) December 13, 2018
15 तारीख से मलमास शुरू हो रहा है और हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार उसमें कोई नया काम नहीं करते है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि कल मध्यप्रदेश में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को समझा के भेज दिया है. और देर शाम तक नहीं तो फिर कल एमपी के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा.