नीदरलैंड ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तो़ड़ा, क्वार्टर फाइनल में 2-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम का 43 साल बाद विश्व कप जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सका. उसे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने 2-1 से हराया.

नीदरलैंड विश्व रैंकिग में भारत से एक पायदान ऊपर है जिसने आज क्वार्टर फाइनल में भारत को 2-1 से हराया दिया. अब वो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के भिड़ेगा. भारत की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने स्टैडिंग ओवेशन देकर भारतीय टीम को सांत्वना दे रहे है. जबकि सभी खिलाड़ियों की आँखे नम है.

नीदरलैंड्स की तरफ से थिएरी ब्रिंकमान और मिंक वान देर वीर्डन ने गोल किया.  वहीं भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने गोल किया. मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले भारत को पेन्लटी कार्नर मिला था लेकिन भारत उसे गोल में तबदील नहीं कर पाया. मैच खत्म होने के 10 मिनट पहले नीदरलैंड्स ने गोल कर इस मैच में लीड बना ली थी.

नीदरलैंड्स इससे पहले तीन बार विश्व कप का खिताब जीत चुका है. नीदरलैंड ने 1973, 1990, 1998 में खिताब जीता था.

 

Previous articleराहुल गांधी ने तय किया कमलनाथ का नाम, थोड़ी ही देर में होगा ऐलान
Next articleकांग्रेस से जीजा, बीजेपी से साली लड़ीं चुनाव, जानिए कौन बना विधायक