2019 लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी ने तैयार की सेना, जानें किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में कांग्रेस के मैनिफेस्टों बनाने वाली कमिटी की कमान पी चिदम्बरम को सौंपी है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन होंगे और राजीव गौड़ा इसके कन्वीनर होंगे.

rahul-gandhi-bilaspur-lathi-charge-chhattisgarh-narendra-modi
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. 2019 के चुनावी संग्राम में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी ने पार्टी के कई कद्दावर नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में कांग्रेस के मैनिफेस्टों बनाने वाली कमिटी की कमान पी चिदम्बरम को सौंपी है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन होंगे और राजीव गौड़ा इसके कन्वीनर होंगे.

ए के एंटनी को कोर्डिनेशन कमिटी का चेयरमैन चुना गया है वहीं जयराम रमेश इस कमिटी के कन्वीनर बनाए गए हैं. 2019 में पार्टी के प्रचार का जिम्मा आनंद शर्मा को मिला है वहीं पवन खेड़ा इसके कन्वीनर बने हैं.

Previous articleचिराग के बढ़ते हुए कद से परेशान हैं सौतेली बहन?
Next articleकहीं आप भी तो नहीं खा रहे फैक्ट्री में बने मोमोज ?