केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ध्यान भटाकाओ, झूठ फैलाओ’ केंद्र सरकार की नीति

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ध्यान भटाकाओ, झूठ फैलाओ’ केंद्र सरकार की नीति

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ.’’

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर यह आरोप उस वक्त लगाया है जब बीजेपी ने मंगलवार को एक ‘टूलकिट’ का हवाला देते हुए दावा किया था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.

 

 

गौरतलब है कि एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई. वहीं, संक्रमण से 4,529 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई.

Previous articleभारत सरकार 12 कंपनियों के जरिए वैक्सीन उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है: नितिन गडकरी
Next articleपैंगोंग त्सो डिसएंगेजमेंट को चीन ने भी सराहा, नहीं हुई कोई हलचल: सेना प्रमुख नरवणे