रेलवे में कई पदों पर निकली भर्ती, 35 हजार होगी सैलरी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. रेलवे की ओर से ग्रुप-सी और डी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद यह एक और रिक्रूटमेंट है.

अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानते हैं भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें.

पदों की संख्या 

भर्ती में कुल 14033 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही इसमें हर पद के आधार पर ही उम्मीदवारों के पद की संख्या तय की गई है.इन पदों में जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर IT, डिपोट मटेरियल और केमिकल एंड Metallurgical असिस्टेंट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है. इसके लिए जनवरी की शुरुआत से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा. वहीं चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है.

पे-स्केल 

जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उन्हें 35,400 रुपये पे-स्केल दी जाएगी. इन पदों के लिए बीटेक, डिप्लोमा और बीएससी कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
Previous articleपूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति बोले. ‘मर्डर करके आना , बाद में हम देख लेंगे’
Next articleअब की बार ‘नमो मंत्र’ बनाएगा मोदी सरकार! ये है बीजेपी का फॉर्मूला