गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक रुट में कई बदलाव

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं आज बुधवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल है और इसकी वजह से यहां ट्रैफिक सिस्टम में बड़े बदलाव किए गए हैं. वहीं साथ ही राजधानी का मौसम भी कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो पहले जान लें कि ट्रैफिक सिस्टम में क्या बड़े बदलाव किए गए हैं. चलिए जानते हैं.

ये हुए हैं बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रजापथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल खत्म होने तक यहां यातायात बंद रहेगा. वहीं रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ पर रिहर्सल खत्म होने तक कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा. सी-हेक्सागॉन इंडिया गेट पर आज सुबह 9 बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक यातायत बंद रहेगा. साथ ही दिल्ली के अन्य कई रास्तों पर भी यातायत बंद रहेगा और कई रास्तों के रूट बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने बुक किए सभी विमान-हेलीकॉप्टर, कांग्रेस कर रही है संघर्ष

26 जनवरी को हल्की बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में 25 जनवरी को देर शाम से हल्की बारिश का दौर फिर से शूरू हो सकता है. वहीं 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस वाले दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार भी हैं. हालांकि, अगर गणतंत्र दिवस के मौके पर बारिश होती है तो ये पहली बार नहीं होगा जब 26 जनवरी को बारिश होगी. इसस पहले भी कई बार इसी दिन बारिश हो चुकी है. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जब 2015 में बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस में शिरकत की थी. उस वक्त भी हल्की बारिश हुई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles