वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ट्रम्प ने 2 साल में बोले 8,158 झूठ
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता संभाले दो साल का वक्त हो गया है. उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति पद संभालकर व्हाइट हाउस में प्रवेश किया था. साल 2020 में अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें लिखा गया है कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद 8,158 झूठ बोले हैं.
इस रिपोर्ट में ट्रम्प के वादों और दावों को पूरी तरह से एनालाइज किया गया है और क्लासीफाइड किया गया है कि ट्रम्प अपने कितने वादों पर खरे उतर पाए हैं. आपको बता दें कि इस वक्त अमेरिका में शटडाउन जारी है. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका-मैक्सिकों बॉर्डर पर दीवार बनाने की जिद पर अड़े हुए हैं जिसके लिए उनको अमेरिकी कांग्रेस से 5.7 बिलियन डॉलर की रकम चाहिए. ट्रम्प साफ कह चुके हैं कि जब तक उन्हें ये रकम नहीं दी जाएगी अमेरिका में शटडाउन जारी रहेगा.
डोनाल्ड ट्रम्प के झूठ
वॉशिंगटन की इस रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के पहले साल में हर दिन करीब 6 झूठे वादे किए और दूसरे साल में इन झूठे वादों के संख्या तीन गुना तेजी से आगे बढ़ी. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस रिपोर्ट को फैक्ट चेकर का टाइटल दिया है. इस रिपोर्ट में कई आंकड़ों का हवाला दिया गया है. ट्रम्प के दिए गए बयानों को एनालाइज करके रिपोर्ट को तैयार किया गया है. ट्रंप ने सबसे ज्यादा गुमराह करने वाले दावे इमीग्रेशन को लेकर किए हैं. इस संबंध में वह अब तक 1,433 दावे कर चुके हैं जिनमें बीते तीन हफ्तों के दौरान किए गए 300 दावे शामिल हैं.
विदेश नीति को लेकर ट्रम्प ने 900 दावे किए, व्यापार को लेकर 854, अर्थव्यवस्था पर 790 और नौकरियों पर 755 दावे कर चुके हैं. अगर अन्य मामलों की बात की जाए तो इसमें 899 झूठे वादे शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 82 दिन या अपने कार्यकाल के करीब 11 प्रतिशत समय में ही ट्रंप का कोई दावा दर्ज नहीं किया गया. इसमें ज्यादातर वह समय है जिसमें वह गोल्फ खेलने में व्यस्त थे.