लंदन में ईवीएम हैंकिंग कार्यक्रम में जाने पर कपिल सिब्बल ने दी सफाई, कहा- निजी काम से गया था लंदन

लंदन में आयोजित कार्यक्रम में एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक करने का दावा करने के बाद सियासी भूचाल आ खड़ा हुआ है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल शामिल हुए थे. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाए थे. इसी मुद्दे पर सफाई देते हुए कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने सफाई पेश की है.

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल सिब्बल ने कहा कि वो किसी निजी काम से लंदन में गए थे, वहां मुझे इस कार्यक्रम का न्योता दिया गया तो मैं चला गया. उन्होंने कहा कि ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है.इसके अलावा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रे का ईमेल भी आया था. उन्होंने साफ किया वो अध्यक्ष आसीष रे को पहले से ही जानते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपके उंगली के नाखून पर बना हैं अर्धचंद्र का निशान तो ऐसा होगा भविष्य

बता दें कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को कांग्रेस द्वारा आयोजित बताया है और रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश की धरती पर इस तरह कांग्रेस लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है.

क्या है मामला

दरअसल, लंदन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि यूरोप में स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. लंदन में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रे हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के सैय्यद सहूजा ने कहा था कि बीजेपी दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे ने 2014 में ईवीएम हैक करने के लिए उनसे संपर्क किया था. सैयद के मुताबिक यही राज बाद में मुंडे की मौत का कारण भी बना.

ये भी पढ़ें- विवेक डोभाल की याचिका पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, 30 जनवरी को होगी सुनवाई

इस खुलासे के बाद से राजनीति में तूफान आ गया है और सारे विपक्षी दल ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी इन आरोपों को खारिज कर रही हैं.

Previous articleवॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ट्रम्प ने 2 साल में बोले 8,158 झूठ
Next articleआखिर क्यों सारा अली खान का नाम सुनते ही फोटोग्राफर पर भड़की जाह्नवी कपूर