Monday, March 31, 2025

… जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर ऋषि कपूर के साथ टहलते दिखे अनुपम खेर

मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने अमेरिका में ऋषि कपूर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में अनुपम ने कहा कि दोनों ने भारत, न्यूयॉर्क, फिल्मों की जादूगरी और जिंदगी में ठहराव की जरूरत पर चर्चा की. ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं.

ऋषि कपूर ने शेयर किया वीडियो


ऋषि ने अनुपम खेर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें पुराना दोस्त बताया. इस तस्वीर के साथ ऋषि ने कहा, “न्यूयॉर्क, मैनहट्टन. खेर-फ्री या केयर-फ्री. इस दोपहरी मैडिसन एवेन्यू पर पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ.”

ऋषि बेहतरीन इंसान- अनुपम

ऋषि कपूर के ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने कहा, “प्यारे ऋषिजी, आपसे मिलकर और मैनहट्टन की सड़कों पर चहलकदमी कर खुशी हुई. आप बेहतरीन और मनोरंजक इंसान हैं.” अनुपम ने कहा, “भारत, न्यूयॉर्क, फिल्मों की जादूगरी और जिंदगी में ठहराव के महत्व पर चर्चा कर अच्छा लगा. अच्छा लगा आपसे मिलकर.”


सिल्वर स्क्रीन पर अनुपम खेर और ऋषि कपूर की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद की. दोनों ने ‘ईना मीना डीका’, ‘चांदनी’, ‘विजय’ और ‘प्रेमग्रंथ’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

-आईएएनएस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles