80 IPS अफसरों को पछाड़ ऋषि कुमार शुक्ला बने हैं सीबीआई प्रमुख
विवादों के बाद आखिरकार आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नया मुखिया मिल ही गया. आज शनिवार को ऋषि कुमार शुक्ला को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का निदेशक नियुक्त किया गया.
खास बात है कि सीबीआई निदेशक की दौड़ में उन्होंने लगभग 80 आईपीएस अफसरों को पछाड़ा है, जिनमें जावीद अहमद, रजनीकांत मिश्रा और एसएस देसवाल तगड़े दावेदार थे.
सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 1983 से 85 बैच के 80 योग्य अफसरों में पहले 30 आईपीएस अफसर छांटे गए. फिर उनमें से पांच को शॉर्टलिस्ट किया गया. इनमें शुक्ला के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के मुखिया सुदीप लखाटिया (1984 यूपी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक जावीद अहमद (1985 यूपी) और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट चीफ एपी महेश्वरी (1984 यूपी) के नाम थे.