अंबाला में कोहरे ने ली 7 की जान, 4 घायल, दो गड़ियों में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को घने कोहरे के कारण एक वाहन ने दो खड़ी कारों में टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. सभी मृतक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

कोहरे ने ली जान

पुलिस ने बताया कि ‘चंडीगढ़ से आ रही दो कारों को एक अन्य वाहन ने टक्कर मारी दी. घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण ये हादासा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ जहां घायलों में से 2 महिलाओं को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है, तो वहीं तीन लोगों का अंबाला कैंट जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मुंबई की कमला मिल के पास इमारत में लगी आग, पहुचीं दमकल की 5 गाड़ियां

पुलिस ने की जांच शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और ये सब चंडीगढ़ से वृंदावन जा रहे थे. दुर्घटना का शिकार हुई दोनों गाड़ियां हादसे के समय सड़क पर खड़ी थी कि तभी एक अज्ञात वाहन ने इन दोनों गाड़ियों में टक्कर मार दी. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Previous articleमुंबई की कमला मिल के पास इमारत में लगी आग, पहुचीं दमकल की 5 गाड़ियां
Next articleVIDEO: गाजीपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जनसभा को संबोधित