UP की सड़कों के गड्ढे सबसे ज्यादा खतरनाक- कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की सर्वे रिपोर्ट
आए दिन देशभर में सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आते हैं. कुछ लापरवाही के चलते तो कुछ तेज स्पीड के चलते तो वहीं सड़क दुर्घटना की एक और वजह है और वो है सड़कों में हुए गड्ढे. कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों के गड्ढे सबसे ज्यादा खतरनाक हैं.
बीते 5 सालों में साढ़े 4 हजार मौते
रिपोर्ट में सामने आया है कि बीते 5 सालों में गड्ढे वाली सड़कों की वजह से साढ़े चार हज़ार मौते हुईं हैं. सर्वे में 8 राज्य शामिल हुए थे, जिन्में उत्तर प्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे, मध्यप्रदेश तीसरे, गुजरात चौथे, पश्चिम बंगाल पांचवे, बिहार छठे, तमिलनाडु सातवें और आन्ध्र प्रदेश आठवें नंबर पर आया है. वहीं 18 दिसम्बर को प्रदेश स्तरीय रोड सेफ्टी की बैठक बुलाई गई है.