Friday, April 4, 2025

रोहित शर्मा के घर आई नन्ही परी, खुशखबरी सुनते ही रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पिता बन गए हैं. रोहित शर्मा के घर 30 दिसंबर को बेटी ने जन्म लिया है. बता दें की रोहित शर्मा इन दिनों भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं.

भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने के बाद वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी है. लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा को खुशखबरी मिली की उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी को जन्म दिया है. रोहित शर्मा अब पापा बन गए हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से वापिस मुंबई लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हनुमान जी की जात के बाद अब कपड़ों पर विवाद, यहां जानें पूरा मामला

नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट

पिता बनने की खुशी में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से वापिस मुंबई लौट रहे हैं. बता दें की 3 जनवरी को होने वाले चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. लेकिन 8 जनवरी को रोहित वापस ऑस्ट्रेलिया आ जाएंगे. 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे की सीरीज में  रोहित टीम में उप्लब्ध रहेंगे. बताते चलें की तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था. जहां रोहित शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए अर्धशतक जड़ा था. लेकिन अब रोहित शर्मा चौथी  टेस्ट छोड़कर पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे.

ये भी पढ़ें- सज्जन कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर , जानिए कौन हैं सज्जन और क्या है पूरा मामला

गुड न्यूज़ सुनते ही टीम इंडिया का रिऐक्शन कुछ ऐसा था

बता दें कि रोहित और रितिका ने प्रेगनेंसी की खबर मीडिया से छिपा के रखी थी. लेकिन हाल ही में रोहित ने यह बताया कि वह पिता बनने वाले हैं. रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में यह स्वीकार किया था कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. रोहित ने क्लार्क से कहा था, अब मैं पिता बनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता. मैं उस पल की इंतजार कर रहा हूं जब मैं पिता बनूंगा.

वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथियों को भी यह बताया था और कहा था कि इसलिए वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं आई है. रोहित ने कहा, जब मैंने अपनी टीममेट्स को यह बात बताई तो वे सब मुझ पर हंस रहे थे. मेरे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को देखते हुए उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, तुम पिता बनने वाले हो.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles