Tuesday, April 1, 2025

सीरियाई हमले का अंजाने में निशाना बना रूसी सैन्य विमान, रडार से सिग्नल गायब

मॉस्को| रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहा मॉस्को का एक सैन्य विमान रडार से गायब हो गया। इसमें 14 सैनिक सवार थे। मंत्रालय के मुताबिक, “भूमध्य सागर के ऊपर इलूयशिन आईएल-20 विमान का रडार से संपर्क टूट गया।” माना जा रहा है कि सीरियाई डिफेंस सिस्टम ने इसे अंजाने में मार गिराया है.

बीबीसी के मुताबिक, सोमवार को रात लगभग 11 बजे संपर्क टूट गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का भारत के लिए अफगान व्यापार मार्ग खोलने से इंकार

यह घटना सीरियाई तट से लगभग 35 किलोमटीर दूर उस समय हुई, जब विमान लताकिया के पास मेमिम सैन्यअड्डे की ओर लौट रहा था।

सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, लताकिया में सीरियाई ठिकानों पर इजरायल के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों के हमले के दौरान विमान रडार से गायब हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, “इसी समय रूस की वायु नियंत्रण रडार प्रणाली ने पता लगाया कि फ्रेंच फ्रिजेट ऑवेरेन से रॉकेट लॉन्च की गई है।”

रडार से लापता हुए रूसी सैन्‍य विमान के बारे में माना जा रहा है कि इजरायल मिसाइल हमले के दौरान सीरियाई डिफेंस ने अंजाने में इसे मार गिराया। वहीं रूसी विमान के लापता होने के मामले में अमेरिका ने दावा किया है कि इजरायली हमले से बचने के लिए सीरिया की ओर से किए जा रहे फायरिंग में रूसी विमान भी शिकार हो गया।

बीबीसी के मुताबिक, विमान की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।”

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में रोहिंग्या मुस्लमान: जिनका कोई देश नही वो कहां रहते हैं!

SourceIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles