नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हिंदी टीवी चैनल न्यूज 18 के कार्यक्रम ‘हम तो पूछेंगे’ में पश्चिम बंगाल की सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधाते हुए दिखाई दिए.
पत्रकार सुमित अवस्थी के इस कार्यक्रम में पात्रा ने विपक्ष को ‘इच्छाधारी हिंदू’ तक कह डाला. उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं तो सभी भेष बदलकर वोट चोरी करने आ रहे हैं. कार्यक्रम में पात्रा ने कहा, ‘हर कोई हिंदू बनना चाहता है, हर कोई हिंदुओं को लुभाना चाहता है. ये वहीं लोग है जो हिंदुओं को नकारते थे. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदुओं पर अत्यचार किया गया है. आज सभी लोगों में हिंदू बनने की इच्छा है. सब लाल टीका लगा रहे हैं. राहुल गांधी भी लाल टीका लगाकर भाषण दे रहे हैं. ये सब भारतीय जनता पार्टी के कारण वापस आ रहा है.’
इस कार्यक्रम में पात्रा ने मां की कही बचपन की बात को याद करते हुए कहा कि, मां बचपन में बाहर खेलने से रोकतीं थीं क्योंकि रात को कोई भेष बदलकर बच्चा चोरी करने आता है. यही माहौल आज बन रहा है. चुनाव आने आने हैं इसलिए ये सारे लोग (TMC, कांग्रेस के अलावा विपक्षी पार्टियां) भेष बदलकर वोट चोरी करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़े- यूपी में चर्चा गरम, केशव मौर्य का कद छांटने को धर्मपाल सिंह किए जाएंगे प्रमोट
पात्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में वहां की सीएम को लोग मुमताज बेगम बुलाते हैं. आप जहां भी जाएंगे वहां हर कौने एक फोटो लगा मिला, जिसमें वह नमाज पढ़ रही हैं. दुपट्टा लगाकर नमाज पढ़ रही हैं. कहीं भी पूजा का फोटो नहीं मिलेगा. वहीं मस्जिद में जो मौलाना नमाज पढ़ाते हैं उनकी ढाई हजार रुपए महीने की किस्त बांधी हुई हैं. हजारों लोगों को यह सुविधा मिल रही है.’
#HTP #ममता_का_हिन्दू_कार्ड
बीजेपी का TMC पर वार@sambitswaraj Vs #AlokSharmaCong @awasthis pic.twitter.com/A9YI8DQ2Fh— News18 India (@News18India) September 12, 2018
दरअसल पात्रा ने विपक्षी दलों पर ऐसे समय प्रहार किया है जब राहुल गांधी और ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षी दल हिंदुओं को लुभाने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे. इससे पहले वह गुजरात के कई मंदिरों में जा चुके हैं. जिसके बाद भाजपा द्वारा उनपर फर्जी हिंदू होने का आरोप भी लगाया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी राज्य में बीजेपी की बढ़ती उपस्थिति को लेकर चिंता में हैं.
ये भी पढ़े- गलतफ़हमी दूर कीजिए,एससी-एसटी एक्ट में नहीं है तुरंत गिरफ्तारी
पिछले दिनों ही ममता ने पूजा समितियों के लिए नकद प्रोत्साहन और कई रियायतें देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य की 28 हजार पूजा समितियों में से हर एक को 10,000 रुपये नकद दिए जाएंगे. अनुमान है कि, इससे सरकारी खजाने पर करीब 28 लाख रुपये का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा सभी पूजा समितियों का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया है. समितियों के लिए पावर टैरिफ 23% से घटाकर 20% कर दिया गया है. ममता ने इसको ‘सामुदायिक विकास’ के लिए एक ‘तोहफा’ बताया.