पुलवामा हमले पर लोगों ने किया ट्रोल तो सानिया मिर्ज़ा ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

नई दिल्‍ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्‍से का माहौल है। आम आदमी से लेकर बड़ी हस्‍ती तक अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना ही सुर लगाए हुए हैं और ये चेक करने में लगे हैं कि हमले पर किसने क्‍या बोला और क्‍या नहीं। ऐसे ही कुछ लोगों ने इंडियन टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्ज़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया जिसका सानिया ने मुं‍हतोड़ जवाब दिया है।

ये है पूरा मामला

पुलवामा अटैक पर सानिया मिर्ज़ा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन ट्रोलर्स ने सानिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया। तो बस सानिया को भी गुस्‍सा आ गया। उनहोंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दे डाला। देखिए क्‍या लिखा सानिया ने ….

सानिया ने एक फोटो भी पोस्‍ट की और साथ में लिखा,

ये पोस्ट उन लोगों के लिए है जो ये समझते हैं कि सेलिब्रिटीज़ को किसी अटैक की निंदा करते हुए ट्वीटर, इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया हैंडल्स पोस्ट डालकर अपनी देशभक्ति दिखानी चाहिए। लेकिन क्यों? क्योंकि हम सिलेब्रिटी हैं? और आप एक कुंठित व्यक्ति हैं, जो अपना गुस्सा कहीं और निकालने के लिए और नफरत फैलाने के लिए ऐसे मौके ढूंढते हैं?

मुझे किसी अटैक की पब्लिकली निंदा करने की ज़रूरत नहीं है और न ही ये ज़रूरत है कि मैं कहीं छत पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर चिल्लाऊं कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। ज़ाहिर तौर पर हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। कोई भी व्यक्ति जो सही दिमाग का है, वो आतंकवाद के खिलाफ ही होगा और अगर वो नहीं है, तो ये प्रॉब्लम है! मैं अपने देश के लिए खेलती हूं। इसके लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही मैं अपने देश की सेवा करती हूं।’

मैं CRPF जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी हूं। मैं उनका दर्द समझती हूं। वो हमारे सच्चे हीरो हैं, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं।

सानिया मिर्ज़ा ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए लिखा, 14 फरवरी भारत के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे देश को फिर कभी ऐसा कोई दिन देखने को न मिले। कितनी भी संवेदना का प्रदर्शन इसे बेहतर नहीं बना सकता। ये दिन भूला नहीं जा सकता और न ही इसके गुनाहगारों को माफ किया जा सकता है। लेकिन हां मैं अब भी शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए, नफरत फैलाने के बजाए।

गुस्सा तब अच्छा होता है जब उसे कहीं सही दिशा में लगाया जाए। दूसरे लोगों को ट्रोल करने से आपको कुछ नहीं मिलेगा… इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कहीं कोई जगह नहीं है और न ही कभी होगी।

हालांकि सानिया यहीं रुकी नहीं और दिल खोलकर अपनी भड़ास निकाली। उन्‍होंने लिखा, देश की सेवा के लिए कोई और तरीका खोजिए, बजाए कहीं बैठकर सिर्फ सिलेब्रिटीज़ को जज करने के। कि उन्होंने किसी ट्रेजेडी को लेकर कितने पोस्ट किए हैं। आप भी अपना थोड़ा बहुत कॉन्ट्रिब्यूशन कीजिए और हम भी अपने हिस्से का थोड़ा बहुत कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर बिना बताए!

फिलहाल इतना साफ-साफ लिखने के बाद सानिया की पोस्‍ट पर कई तरह के कमेंट्स आए हैं। किसी ने उन्‍हें सपोर्ट किया है तो किसी ने उनकी भावनाओं को ख़ारिज करते हुए सुनाया है। देखिए

Previous articleशहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में मुस्कुराते दिखे BJP नेता, फोटो वायरल
Next articleप्रदोष व्रत: जानिए इस व्रत से जुड़ी कथाएं और शुभ फल