Friday, April 4, 2025

वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी, 2006 से बड़ा धमाका करने की चेतावनी

वाराणसी में हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल, वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदरि को धमाके से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है.

ये भी पढें: बुलंदशहर हिंसा को लेकर आधी रात तक सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये ये निर्देश

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के मुताबिक, सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली. इस चिट्ठी में लिखा था कि मंदिर में मार्च 2006 से बड़ा धमाका करेंगे. साथ ही लिखा था कि धमकी को हल्के में लेने की कोशिश न करें. महंत मिश्र ने मंगलवार देर रात लंका थाने में लिकित शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढें: बिचौलिये मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद माल्या के उड़े होश, बैंकों को मूलधन लौटाने का दिया ऑफर 

चिट्ठी में दर्ज नामों जमादार मियां और अशोक यादव पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब, है कि 7 मार्च 2006 को संकट मोचन मंदिर कैंट स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सिलिसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें कैंट स्टेशन पर 11 और संकट मोचन मंदिर में 7 लोगों की मौत के साथ 100 से ज्याद लोग घायल हुए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles