SBI ने एटीएम कार्ड से जुड़े नियम बदले, जाने अब क्या है नई Withdrawal लिमिट

भारतीय स्टेट बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा बैक है. SBI  के पास लाखों ग्राहक है जिनको वो क्रेडिट और डेबिट जैसी कई तरह की सुविधाएं देता है. SBI ने अपने नियमों के कुछ बदलाव किए है. इन बदलावों में एटीएम कार्ड से निकाशी की सीमा में जैसे बदलाव शामिल हैं.

SBI के बड़े बदलाव 

  • SBI ने 1 करोड़ रुपये से कम जमा पर 0.05 से 0.10 तक एफडी ब्याज दर बढ़ा दी है.

  • SBI के एफडी और आरडी पर ब्याज दर एक जैसा होता है, इसलिए 28 नवंबर से आरडी के ब्याज दर में भी इजाफा किया गया है.

  • SBI ने पहले ही निर्देश दिए थे कि जिस भी खाताधारक ने 30 नवंबर तक अपना मोबाइल नंबर इंटरनेट बैंकिंग सेवा से नहीं जोड़ा है, वह 1 दिसंबर से इंटरनेट बैंकिंग का लाभ नहीं उठा पाएगा.

  • ग्राहक अब SBI के Classic और Maestro डेबिट कार्ड से पहले की तरह 40,000 रुपये की जगह सिर्फ 20,000 रुपये निकासी कर सकते हैं.

  • यह कदम आरबीआई (RBI) द्वारा ईएमवी (Europay, Mastercard and Visa) को चिप और पिन कार्ड बनाने के निर्देश की कड़ी में लिया गया है.

  • सेविंग अकाउंट पर SBI1 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 3.5 प्रतिशत और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा पर 4 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान करेगा.

  • SBI ने खातों में न्यूनतम जमा राशि की सीमा 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक कर दी है. यह सीमा भारत के शहरों, मेट्रो और ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से निर्धारित किए जाएंगे.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles