Monday, April 21, 2025

प्रयागराज कुंभ 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच पौष पूर्णिमा का आज दूसरा बड़ा स्नान

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में पौष पूर्णिमा का दूसरा स्नान पर्व सोमवार को है, जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां आने वाले कल्पवासी पौष पूर्णिमा से संगम की रेती पर कल्पवास शुरू कर देते हैं. वहीं इस मौके पर सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर पलटे वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष

स्नान का विशिष्ट महत्व

पौष पूर्णिमा के स्नान का हिंदुओं में विशिष्ट महत्व है. शंकराचार्य अधौक्षानंद ने बताया कि ‘पौष पूर्णिमा हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इन दिन देश के विभिन्न भागों से आने वाले श्रद्दालु संगम पर डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं.’ वहीं स्नान के बाद कुंभ में चार और प्रमुख स्नान पर्व आयोजित होंगे, जिनमें 4 फरवरी को मौनी अमावस्या, 10 फरवरी को वसंत पंचमी, 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 4 मार्च को माहशिवरात्रि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मायावती पर टिप्पणी कर दयाशंकर को खोनी पड़ी थी कुर्सी, क्या साधना सिंह पर भी होगी कार्रवाई?

सुरक्षा बेहद कड़ी

वहीं इस मौके पर यहां सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है. यूपी पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पूरे मेले क्षेत्र को 9 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही यहां 20 हजार पुलिसकर्मियों, 6 हजार होमगार्ड्स, केंद्रीय बल की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं ओपी सिंह ने बताया कि आतंक निरोधी दस्ते के कमांडों, बम निष्क्रिय करने वाली इकाई समेत खुफिया इकाई की तैनाती की गई है. इसके अलावा यहां 40 पुलिस थाने, 58 चौकियां और 40 दमकल केंद्र बनाए गए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles