नोएडा: मतदान को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न तरीकों से तो प्रयास कर ही रहा है। इसके साथ गौतमबुद्ध नगर के आम व्यापारियों ने भी यह जिम्मेदारी उठाई है। मतदान वाले दिन मतदान करने वालों को दवा, पेट्रोल विशेष छूट दी जाएगी। वहीं, मुफ्त में खाना खिलाया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। इसको देखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन ने दवा, पेट्रोल एसोसिएशन में प्रति लीटर पेट्रोल में 50 पैसे पेट्रोल में छूट दी जाएगी तथा होटल में मुफ्त खाना खिलाया जाएगा।
पहले चरण की वोटिंग शुरू, दिन निकलते ही मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता
इसका फायदा उठाने के लिए उन लोगों को अपनी अंगुली में लगी नीली स्याही दिखानी होगी कि आपने मतदान किया है। नोएडा के केमिस्ट एसोसिएशन ने यह घोषणा की है कि चुनाव के दिन मतदान करने वाले लोगों को दवाइयों के खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
वही, नोएडा में सस्ता खाना खिलाने के लिए प्रसिद्ध दादी की रसोई भी मतदान करने वालों को मुफ्त में भोजन कराएगी। इसके अलावा भारत के पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने भी मतदान करने वालों को पेट्रोलियम पदार्थ की खरीदारी पर 50 पैसे प्रति लीटर के दर से छूट देने की घोषणा की है। मतदाताओं को इस सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए उंगलियों में लगी स्याही दिखाना होगा।