लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने जाने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने का तरीका बताते हुए कहा कि जब यूपी से बीजेपी भागेगी तभी केन्द्र से भी बेदखल होगी. शुक्रवार यानी बीते कल जारी बयान के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में कई प्रदेशों से जुटे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हमें आगे की लड़ाई के वास्ते तैयार रहना है और उत्तर प्रदेश इस लड़ाई में मुख्य भूमिका में होगी
उन्होंने कहा, ‘जब यूपी से बीजेपी भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा, इसके लिए हमें बूथ स्तर तक पार्टी और संगठन को मजबूत बनाना होगा तथा जनता के बीच अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाना होगा.’ इससे पूर्व सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘आज से शुरू हो रही है — नयी जिम्मेदारी — अब है नए संकल्पों की तैयारी’
आज से शुरू हो रही है… नयी ज़िम्मेदारी… अब है नये संकल्पों की तैयारी…! pic.twitter.com/ZakFdEpE0P
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 30, 2022
इसी ट्वीट में अखिलेश यादव ने संबोधन के मुद्रा की अपनी फोटो शेयर की जिसकी पृष्ठभूमि में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगी हुई है. आपको बता दें कि पूर्व सीएम को गुरुवार को लगातार तीसरी बार सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इलेक्शन ऑफिसर और पार्टी के सीनियर नेता रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में अखिलेश के पिता और प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने की थी और 2017 तक वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे