Monday, March 31, 2025

अपने से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहें SRK के लाडले आर्यन खान, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है फिल्म

नई दिल्ली। किंग ऑफ़ रोमांस कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर गॉसिप गलियारों में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी के बीच कुछ तो पक रहा है। लैरिसा के साथ आर्यन खान के अफेयर के हिंट उनकी हालिया इंस्टाग्राम एक्टिविटीज से मिली।

दरअसल, कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि शाहरुख़ के लाडले आर्यन इंस्टा पर लैरिसा और उनकी फैमिली के बाकी मेंबर्स को फॉलो कर रहे हैं और इतना ही नहीं लैरिसा भी पूरे खान-खानदान को इंस्टा पर फॉलो करती हैं। कुछ दिनों पहले लैरिसा की मां रेनाटा बोन्सी के बर्थडे पर आर्यन खान ने उन्हें अपने ब्रांड D’YAVOL X की एक जैकेट गिफ्ट भी भेजी थी, जिसे लैरिसा की मां ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। इसी के बाद से खबरें आने लगीं कि आर्यन खान और लैरिसा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तो आइए बताते हैं आपको कि आखिर कौन है लैरिसा बोन्सी?

लैरिसा बोन्सी एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं। वो बॉलीवुड फिल्म ”देसी बॉयज” और ”गो गोवा गॉन” में काम कर चुकी हैं। लैरिसा को अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ”देसी बॉयज” के ब्लॉकबस्टर गाने ”सुबह होने न दे” के लिए जाना जाता है। इसके अलावा भी लैरिसा टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। लैरिसा मशहूर सिंगर्स गुरु रंधावा और टोनी कक्कड़ के गानों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। लैरिसा एक उम्दा डांसर हैं।

लैरिसा साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। लैरिसा ने साउथ की फिल्म ‘नेक्स्ट एनी’ और ‘थिक्का’ में काम किया है। लैरिसा बोन्सी ओटीटी पर मौजूद बॉबी देओल स्टारर ”पेंटहाउस” में भी दिखाई दे चुकी हैं।

बता दें कि, लैरिसा बोन्सी उम्र में आर्यन खान से बड़ी हैं। आर्यन जहां 13 नवंबर 1997 को पैदा हुए थे तो वहीं लैरिसा का जन्म 28 मार्च 1990 को हुआ था। मतलब, उम्र में लैरिसा बोन्सी आर्यन खान से सात साल बड़ी हैं। हालांकि आपको बता दें कि आर्यन और लैरिसा की डेटिंग की खबरों पर अभी किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में ये अटकलें गलत भी साबित हो सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles