SSC Scam: बंगाल SSC घोटाले में पार्थ चटर्जी समेत पूर्व अफसरों की सीबीआई अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

SSC Scam: बंगाल SSC घोटाले में पार्थ चटर्जी समेत पूर्व अफसरों की सीबीआई अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

पश्चिम बंगाल एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें काम होने का नाम ही नही ले रहीं है। बुधवार यानी बीते कल अलीपुर में CBI की स्पेशल कोर्ट  ने ज्यूडिशियल कस्टडी को बढ़ा कर 19 अक्टूबर तक कर दिया है। इतना ही नहीं, इस केस  में अरेस्ट किए गए अन्य अफसरों के लिए भी कोर्ट ने यही आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुर में CBI की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी की मांग पर स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाला केस में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व प्रेसिडेंट कल्याणमय गांगुली, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सेक्रेट्री अशोक साहा और SSC के पूर्व एडवाइजर एसपी सिन्हा की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया है।

कोर्ट के आदेश के पश्चात इन लोगों को भी 19 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना होगा। आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो  कलकत्ता हाई कोर्ट  के एक आदेश के पश्चात इस घोटाले की जांच में जुटी है।

Previous articleअंबानी परिवार और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला संदिग्ध बिहार से हुआ अरेस्ट
Next articleNobel Prize 2022: साहित्य के क्षेत्र में नोबल प्राइज का ऐलान, फ्रेंच ऑथर एनी अर्नो को मिला खिताब