Wednesday, April 2, 2025

VIDEO: ईरान के चाबहार में सुसाइड अटैक, 3 की मौत-20 घायल

ईरान के चाबहार शहर में गुरुवार को बड़ा बम धमका हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी अल जजीरा के मुताबिक, बम धमाका चाबहरा पुलिस हेडक्वार्टर के पास एक कार में हुआ था. वहीं धमाके के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच रही है. दूसरी तरफ कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सुसाइड अटैक है, जिसमें 3 लोगों की मौत और लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

है क्या चाबहार योजना

दरअसल, चाबहार बंदरगाह योजना को ईरान के साथ मिलकर भारत डेवलप कर रहा है. इसके बनने के बाद ईरान से सामान लाने के लिए पाकिस्तान से होकर नहीं आना पड़ेगा. वहीं इस बंदरगाह का फायदा अफगानिस्तान को भी मिलेगा. गौरतलब, है कि 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इस योजना को शुरू नहीं किया जा सका.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles