अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. अयोध्या में आज विहिप धर्म सभा का आयोजन करने जा रही है. इसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने अयोध्या में खराब हो रहे माहौल के लिए सुन्नी समाज के कट्टरपंथी को जिम्मेदार बताया है.
सुन्नी समाज के कट्टरपंथी को बताया जिम्मेदार
वसीम रिज़वी ने कहा कि, ‘जिस तरह से न्याय में हो ही देरी और कुछ कट्टरपंथी सुन्नी समाज के लोगों की हट की वजह से पूरे देश में राम मंदिर को लेकर एक लहर पैदा हुई है. और ऐसे में शिया समाज के लोग सुन्नी समाज से दूर रहे’. उन्होंने आगे कहा, ‘सुन्नी समाज के कट्टरपंथी लोग पर खराब होते माहौल के लिए जिम्मेदार है.’
इससे पहले वसीम रिज़वी कई दफे भी अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर निर्माण की वकालत कर चुके है. वसीम रिज़वी ने बीते दिनों ही कहा था कि उन्होंने अपने सपने में भागवान श्रीराम को रोते हुए देखा है. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने के प्रभु श्रीराम भी काफी दुखी थे.