मंगलवार यानी 20 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालयों के सभी न्यायधीशों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आगामी मंगलवार यानी 27 सितंबर से संविधान पीठ के मामलों का सीधा प्रसारण प्रारंभ किया जाएगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यूयू ललित द्वारा मंगलवार यानी 20 सितंबर शाम बुलाई गई मीटिंग में यह तय किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. इससे शीर्ष अदालत में चल रही सुनवाई का सीधा प्रसारण देख पाना शीघ्र ही संभव होगा. लाइव स्ट्रीमिंग का आगाज संविधान पीठ में चल रहे मामलों से होगा. बाद में इसे दूसरे केस के लिए भी प्रारंभ किया जाएगा.
शुरूआत में यह लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर की जाएगी. बाद में सर्वोच्च न्यायालय इसके लिए अपनी वेब सर्विस भी प्रारंभ करेगा. इससे पूर्व 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना को विदाई देने के लिए बैठी सेरेमोनियल बेंच की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की थी. अब एक्सपेरिमेंट के तौर पर संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण होगा. बाद में इसका विस्तार दूसरे केस के लिए भी किया जा सकता है.