बेटी को लेकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं सुरवीन चावला, मीडिया को देखते ही दिया ये रिएक्शन 

मुबंई: बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम ईवा रखा है. उनकी अस्पताल से बाहर निकलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सुरवीन बेटी को गोद में लिए हुई हैं और साथ में उनके पति भी हैं. बेटी ईवा को हाथों में लेकर मीडिया के सामने आईं तो उन्होंने खूब सारे पोज दिए. इतना ही नहीं सुरवीन ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन भी किया.
वहीं बेटी ईवा के जन्म पर सुरवीन ने कहा था कि, ‘इस पल को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए मुश्किल है. मैं बस इस पल को महसूस कर रही हूं. हम सब बेहद खुश हैं.’ बता दें कि सुरवीन ने दो साल तक अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी. उन्होंने साल 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की थी. लेकिन 2017 में उनकी शादी की तस्वीर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया था.
बता दें, सुरवीन ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उनके बेबी शावर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में सुरवीन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं थीं. इन तस्वीरों को सुरवीन ने खुद शेयर किया था.
बहुत कम लोगों को पता है कि टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुरवीन का नाम पहले श्रीसंथ से जुड़ चुका है. सुरवीन और श्रीसंथ पहली बार साल 2008 में एलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के सेट पर मिले थे. यहीं से दोनों की दोस्ती काफी बढ़ गई. दोनों कई मौकों पर साथ दिखाई देते थे लेकिन 2009 में दोनों अलग हो गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles