लोकसभा में राफेल पर चर्चा, खड़गे बोले- बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में बोला झूठ

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन हैं. इस बीच संसद में सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर घमासान जारी है.

जानकारी के लिए बता दें कि आज दोनों सदनों में शुक्रवार की वजह से गैर सरकारी कामकाज होगा और कई प्राइवेट मेम्बर बिल पेश किए जाएंगे. लोकसभा में आज भी नियम 193 के तहत राफेल मुद्दे पर आगे की चर्चा हो रही है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में इस मामले पर जवाब दे सकती हैं. दरअसल राफेल डील पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्‍लीन चिट मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- 9 ग्रहों को करना है शांत, करें इन 9 मंत्रों का जाप

खड़गे ने बीजेपी पर लगाया आरोप

खड़गे ने लोकसभा में कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले के आधार पर क्लीन चिट लेना चाहती है, लेकिन हमने पहले ही इसे खारिज कर दिया था कि इसपर फैसला जनता की अदालत संसद में होना है. खड़गे ने कहा कि हमने जब झूठ पकड़ा तब सरकार ने इस मामले में गलती सुधारने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. केंद्र सरकार तो कोर्ट को भी अंग्रेजी पढ़ाना सिखा रही है. खड़गे ने कहा कि विमान की कीमत पर शक के दायरे में हैं. सरकार शुरू से ही कीमत छुपा रही है और इसके लिए करार का हवाला दे रही है.

ये भी पढ़ें- ISRO चंद्रयान-2 लॉचिंग को तैयार, अगले महीने हो सकता है प्रक्षेपण

Previous articleAyodhya case hearing- 10 जनवरी तक टला मामला, नई बेंच सुनेगी आयोध्या केस
Next articleशुगर फ्री का सेवन करने वाले हो जाएं सचेत, सेहत पर पड़ सकता है असर