Moto G72 को इंडिया में सोमवार यानी बीते कल लॉन्च किया गया। ये निर्माता की G श्रृंखला का नवीनतम स्मार्टफोन है। इसे MediaTek G99 प्रोसेसर के साथ प्रस्तुत किया गया है। इस हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप उपस्थित है। इस सेटअप का प्राथमिक कैमरा 108MP का है। इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी भी मौजूद है।
Moto G72 प्राइज सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखा गया है। इस हैंडसेट को ग्रे और ब्लू कलर विकल्प में प्रस्तुत किया गया है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट से 12 अक्टूबर से की जानी है । कस्टमर सीमित ऑफर के तहत इस फोन को 14,999 रुपये की कम दाम में खरीद पाएंगे । इसमें 3000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट और सिलेक्टेड बैंकों के साथ 1,000 रुपये का इंस्टैंट छूट शामिल होगी।
डुअल-सिम (Nano) सपोर्ट वाला ये हैंडसेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड My UX पर आधारित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लैस है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108 मेगा फिक्सल का प्राथमिक कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगा फिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगा फिक्सल कैमरा उपस्थित है।