पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब सबको परिणामों का इंतजार है. 11 दिंसबर को जब वोटों की गिनती होगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सरकार बना रहा है. और कौन इस बार विपक्ष में बैठ रहा है.
लेकिन इन पांचो राज्यो के एग्जिट पोल ने सभी पार्टियों के दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने तेलंगाना में हंग असेंबली की बात कही है. एग्जिट पोल के आने के बाद से अब सियासी पार्टियों गठजोड़ में लग गई है. बीजेपी ने जहां टीआरएस के साथ जाने की बात दबी जुबान से कही है, तो वहीं कांग्रेस, एआईएमआईएम के साथ जाने की बात कह रही है.
ये भी पढ़े – एग्जिट पोल में आगे निकली कांग्रेस, शिवराज, राजे, रमन संकट में
तेलगांना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि, यहां पर बिना बीजेपी के सहयोग से सरकार नहीं बन सकती.अगर किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो बीजेपी सरकार में आ सकती है. बीजेपी एआईएमआईएम और कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी. लेकिन बाकी ऑप्शन खुले हुए है. बाकी निर्णय पार्टी का हाईकमान करेंगा.
K Laxman, Telangana BJP Chief: There can’t be a govt without BJP in Telangana. In case people have not given a clear mandate we’ll be a part of govt. We’ll not support Congress or AIMIM, but other options are open. The decision will be taken in consultation with our high command. pic.twitter.com/LdwpwmmaEB
— ANI (@ANI) December 9, 2018
कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा कि, हमारे देश में राजनीति में कोई दोस्त नहीं होता और कोई हमेशा के लिए दुश्मन नहीं होता. अगर टीआरएस, बीजेपी के साथ जा सकती है तो कांग्रेस एआईएमआईएम के साथ तैर सकती है.
G N Reddy, Congress: In our country no party is a permanent friend or foe. If TRS goes with BJP, AIMIM can sail with us if they want. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/A7k5ljsvJr
— ANI (@ANI) December 9, 2018
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने टीआरएस को फैमली पार्टी बताया था. साथ ही के चंद्रशेखर राव की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया था. तो वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें रैली को न करने के लिए 25 लाख का ऑफर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया था.