सेना की बढ़ी चुनौती , आतंकियों के पास है स्टील टिप और स्टील गोलियां

 आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली  स्टील टिप और स्टील कोर वाली गोलियां (आर्मर पियर्सिंग बुलेट्स) आजकल सेना के लिए एक सर दर्दी का कारण बन गई हैं।

हाल ही बारामुला जिले के कुंजर के मालवाह गांव में हुई मुठभेड़ में आतंकियों द्वारा गोलियां चलाई गई जो एक मेजर की बुलेट प्रूफ जैकेट को चीरते हुई निकल गईं थी।

ये गोलियां लेवल-3 बुलेट प्रूफ जैकेट को भी चीर कर निकल जा रही हैं। अब सेना ने लेवल -4 बुलेट प्रूफ जैकेट मंगवानी शुरू की है। इस ख़बर की पुष्टि ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी  ने की थी।

आपको बता दे कि अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टील टिप और स्टील कोर वाली गोलियां आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल जाने वाले हथियारों में से सबसे ज़्यादा घातक हैं।

क्योंकि इनके इस्तेमाल से भारतीय सेना के जवानों के l लेवल 3 बुलेट प्रूफ जैकेट को बेकार कर दिया है। ये आर्मर पियर्सिंग बुलेट्स कही जाने वाली गोलियां अब बुलेट प्रूफ जैकेट चीर कर निकल जा रही  हैं, इसलिए अब सेना ने आतंक विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के लिए लेवल 4 बुलेट प्रूफ जैकेट मंगवानी शुरू कर दी है।

Previous articleरूस के हमले के दो महीने बाद UNSC जताया गहरा शोक , कहा इस दौर में युद्ध स्वीकार नहीं
Next articleअलकायदा सरगना जवाहिरी ने कहा अमेरिका है रूस-युक्रेन युद्ध का कारण