सियासत हर जगह है बस उसको समझना सबसे बड़ी समझ है। जी हां ये बात एक दम बॉलीवुड पर सटीक बैठती है। लोकसभा चुनाव (loksabha chunav) सिर पर है, ऐसे में पार्टियों के साथ फिल्म जगत भी सियासत की चासनी में डूब गया है। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ (thakray) अगले साल आ रही है। वहीं पूर्व कांग्रेस नेता संजय बारू की चर्चित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ (the accidental primeminister) पर बनी फिल्म रिलीज को तैयार है।
11 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं। वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं।
2014-2014 की राजनीति पर्दे पर
पूरी फिल्म 2004 से 2014 के बीच में केंद्रीय राजनीति पर बेस्ड है। ट्रेलर में सोनिया गांधी को सुप्रीम दिखाते हुए, इस कालखंड में हुए सभी फैसले उनकी मर्जी से हुए ये दिखाया गया है। साथ ही न्यूक्लियर डील, कश्मीर मुद्दा, घोटालों की बात की गई है। जिसमें परिवार के सामने सिर झुकाए मनमोहन मजबूर पीएम के रूप में नजर आ रहे हैं।
संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ बनाने की घोषणा के साथ ही चर्चा में आ गई थी। इससे पहले जब संजय बारू ने किताब का विमोचन कराया था। तभी किताब पर जमकर हंगामा हुआ था। अब जबकि चुनाव सामने है ऐसे में फिल्म की रिलीज के बाद बड़ा हंगामा होने की संभावना है।
कांग्रेस पार्टी की सियासत इस पूरी फिल्म में दिखाई देता है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के किरदार भी साफ दिखाए गए हैं।
कांग्रेस पर दूसरी फिल्म
ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस परिवार पर कोई फिल्म बनी है। इससे पहले बीती सदी में आई संजीव कुमार अभिनीत फिल्म ‘आंधी’ भी बन चुकी है। जिसमें सुचित्रा सेन को इंदिरा गांधी के रूप में दिखाया गया था। जिसपर जमकर सियासत हुई थी। बाद में फिल्म को कुछ दिनों के लिए बैन कर दिया गया था।