कोलकाता मेट्रों में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, कोई हताहत नहीं

कोलकाता मेट्रों में आग लगने की खबर आ रही है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं आग लगने के बाद हुए धुएं में दर्जनों भर यात्री बीमार पड़ गए. यह आग रबींद्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच लगी. आग लगनेे के बाद मेट्रो कर्मचारियों ने पानी से आग को बुझाया.

आग लगने के कुछ ही देर बाद पश्चिम बंगाल फायर सर्विस और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह के लोगों ने उन्हें निकाला. वहीं गुस्साए यात्रियों ने कहा कि वो करीब 30 मीनट तक फसे रहे. वहीं कोलकाता मेट्रो के पीआरओ ने आग लगने की बात मानी है. उन्होंने बताया कि, उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों में से एक ट्रेन में आग लग गई है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद जल्दी से यात्रियों को निकाला गया.

ये भी पढ़े – राहुल गांधी का हाथ झटककर सबसे बड़े लड़इया बने माया-अखिलेश

ये भी पढ़े – ‘एनआईए ट्रैक्टर के पॉवर नोजल को बता रही हैं रॉकेट लॉन्चर’

Previous articleलोकसभा से तीन तलाक का बिल पास, वोटिंग के जरिए हुआ फैसला
Next articleThe accidental prime minister- सोनिया ‘विलेन’, मनमोहन ‘मजबूर’, देखिए ट्रेलर