2019 में बंद हो सकती हैं ये 6 पॉपुलर कारें, जानिए क्या हो सकती है वजह

कार

आज हम आपके लिए अपनी खबर में ऐसी गाड़ियां लेकर आए हैं, जो 2019 के दौरान बंद की जा सकती हैं। हमने इन कारों को आगामी बीएस-6 उत्सर्जन मानक, क्रैश टेस्ट मानदंडों और कम बिक्री के चलते चुना है।

Maruti Suzuki Gipsy

कीमत – 5.70 लाख रुपये से 6.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)
औसत मासिक बिक्री – 500 से कम यूनिट

मारुति सुजुकी जिप्सी ने 1980 के दशक में भारतीय कार बाजार में कदम रखा था और अब माना जा रहा है कि 2019 में कंपनी इसे बंद कर देगी। इसे बंद करने की मुख्य वजह इस साल से लागू होने वाले भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी एसेस्मेंट प्रोग्राम (BNVSAP) माना जा रहा है।

Maruti Suzuki Omni

कीमत – 2.76 लाख रुपये
औसतन मासिक बिक्री – 6000 से 8000 यूनिट्स

प्राचीन काल में प्याज और लहसुन के इस तरीके से पता किया जाता था कि गर्भ में लड़का है या लड़की

मारुति ओम्नी भी जिप्सी की तरह देश में लंबे समय से बिकने वाली मारुति कारों में से एक है। मौजूदा ओमनी ना तो क्रैश टेस्ट को पूरा कर सकेगी और ना ही इसका पुराना 796cc कार्बोरेटेड इंजन कड़े BS-6 उत्सर्जन मानदंड़ों को पूरा करने में सक्षम है, ऐसे में कंपनी ओमनी को बंद कर सकती है।

Mahindra Xylo

कीमत – 9.17 लाख रुपये से 12 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)
औसतन मासिक बिक्री – 500 यूनिट्स

साल 2009 में लॉन्च हुई महिंद्रा जायलो को भी कंपनी इस साल बंद कर सकती है। बता दें, 2009 के बाद कंपनी ने इसका अभी तक नया जनरेशन मॉडल लॉन्च नहीं किया है। महिंद्रा जायलो को पहली जनरेशन स्कॉर्पियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो आगामी क्रैश टेस्ट को पास करने में असमर्थ है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जायलो को भारत में बंद कर देगी

Tata Nano

कीमत – 2.36 लाख रुपए से 3.34 लाख रुपये
औसतन मासिक बिक्री – 50 यूनिट्स

टाटा नैनो 2008 में लॉन्च होने के बाद सबसे सस्ती कार के रूप में सामने आई। हालांकि, कम कीमत होने के बावजूद भी यह कार कंपनी की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी और आगामी मानदंड़ो के चलते इसे बंद किया जा सकता है।

Fiat Punto, Linea

पुंटो कीमत – 5.35 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)
लीनिया कीमत – 7.15 लाख रुपये से 9.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)
औसतन मासिक बिक्री – 100 यूनिट्स से भी कम

इन दोनों कारों की बिक्री अन्य कारों की तुलना में काफी लंबे समय से खराब चल रही है। इतना ही नहीं ये दोनों कारें अपने सेगमेंट में सबसे पुरानी कारें भी हैं। लीनिया की सालाना औसतन बिक्री 100 यूनिट्स से भी कम है। वहीं, पुंटो रेंज की मासिक बिक्री लगभग 50 यूनिट्स तक ही है । कंपनी इन दोनों कारों को खराब सेल्स के चलते बंद कर सकती है।

Previous articleप्राचीन काल में प्याज और लहसुन के इस तरीके से पता किया जाता था कि गर्भ में लड़का है या लड़की
Next article20 अप्रैल को पलट जाएगी इन छ राशियों की किस्मत, मिल सकता है सच्चा प्यार