कार चाहे सस्ती हो या महंगी, लग्जरी हो या बजट लेकिन उसकी सेफ्टी की चिंता तो होती ही है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सभी तरीके अपनाने के बावजूद चोर गाड़ी चुराने में कामयाब हो जाते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक सिर्फ चंडीगढ़ में 2017 में 920 व्हीकल चोरी हुए थे।
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसे करने के बाद आप कार की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हो सकते हैं। हम बात कर रहे हैं गियरलॉक की दरअसल गियर के ऊपर इस लॉक के लगने से कार को एक इंच भी आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
मैनपुरी हादसा: छह मृतकों की हुई शिनाख्त, मृतकों में लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, वाराणसी के हैं डॉक्टर
इस तरह काम करता है ये लॉक
इस लॉक की पूरी किट होती है, जिसे गियर बॉक्स पर फिट किया जाता है। किट में एक हेंडल दिया होता है, जिसे गियर में फंसाकर किट के साथ लॉक कर दिया जाता है। यानी अगर कोई चोर आपकी कार का गेट लॉक तोड़कर अंदर आ जाता है और कार स्टार्ट भी कर लेता है तब वो गियर नहीं डाल पाएगा। यानी कार आगे नहीं बढ़ेगी।
इतनी ही कीमत
गियर लॉक आप अपने बजट के हिसाब से लगवा सकते हैं। क्वालिटी के हिसाब से ये लॉक 299-3000 रूपए की रेंज में आता है। यानि आप अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए इसे लगवा सकते हैं। ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन मार्केट से भी इसे इतनी ही कीमत में खरीद सकते हैं।