मैनपुरी हादसा: छह मृतकों की हुई शिनाख्त, मृतकों में लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, वाराणसी के हैं डॉक्टर

मैनपुरी

लखनऊ: शनिवार देर रात 12 बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट एसी बस ट्रक में घुस गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए। प्रशासन ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सात मृतकों में से छह की शिनाख्त हो गई है और 13 घायलों के नाम-पते पता चल गए हैं। मरने वालों में एक प्रोफेसर और एक डॉक्टर भी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सैफई अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे अखिलेश

पूर्व मंत्री अखिलेश यादव मेडिकल कॉलेज, सैफई में घायलों से मिले और उनसे बातचीत की। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि घायलों का समुचित इलाज किया जाए। कोई कमी न रहे। अगर कोई मदद चाहिए तो हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल न होता तो घायलों को दिल्ली, आगरा ले जाना पड़ता।

दिल्ली से वाराणसी जा रही थी बस

यह दुर्घटना मैनपुरी करहल एक्सप्रेस-वे के 87 माइलस्टोन पर हुई है। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक वातानुकूलित प्राइवेट बस करहल के पास ट्रक से टकरा गई और फिर पलट गई।दुर्घटना के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। तेज धमाका होने के साथ ही उनकी आंख खुली। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को बस से काटकर निकलना पड़ा। कई घायलों की हालत गंभीर है। ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

साध्वी प्रज्ञा का एक और विवादित बयान, चुनाव आयोग ने फिर थमाया नोटिस

छह मृतकों की हुई शिनाख्त

हादसे में मरने वाले छह लोगों की पहचान हो गई है। एक युवक अज्ञात है। 1. विदुषी (7) पुत्री शिशिर शुक्ला निवासी 40-ए तिवारीपुरम, पुरानी चुंगी थाना कृष्णानगर, लखनऊ 2. शिशिर शुक्ला (36) पुत्र रामनरायण शुक्ला निवासी 40-ए तिवारीपुरम, पुरानी चुंगी थाना कृष्णानगर, लखनऊ 3. डॉ. शशांक यादव (28) पुत्र श्यामलाल यादव निवासी आचार्यनगर जेल रोड रायबरेली 4. पिंकू (22) पुत्र दयालू सिंह निवासी अहमदनगर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात। 5. शिवबाबू (26) पुत्र करन सिंह निवासी अहमदनगर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात। 6. मोहनलाल गुप्ता (57) पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला औरंगाबाद थाना लंका, वाराणसी

इन घायलों की हुई पहचान

1. शोभिक सेन गुप्ता पुत्र कमल सेन गुप्ता 2. अवनीश सिंह पुत्र, सुखराम सिंह, जिला गाजीपुर 3. सतेंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी 4. श्रेया गुप्ता, शुभम गुप्ता और सरोज गुप्ता, बनारस 5. राकेश पुत्र हरी किशन, जिला पाली, राजस्थान 6. राजेश गुप्ता पुत्र मोहन लाल, बनारस 7. सचिन सिरोही पुत्र विजेंद्र सिंह, हापुड़ 8. साक्षी गुजराती पुत्री राजेंद्र कुमार, गुजरात 9. अरुण कुमार पुत्र चन्दमा दुबे निवासी शादियाबाद, गाजीपुर 10. हेमा श्रीवास्तव पत्नी नीरज, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली 11. कशिश श्रीवास्तव पुत्री नीरज गुप्ता 12. नीरज गुप्ता पुत्र श्माय बिहारी 13. श्याम सुंदर पांडेय पुत्र योगेश्वर, सोनभद्र

Previous articleडाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, मिलेगा जिम का डबल फायदा
Next articleकार में लगाइए सिर्फ 299 रूपए का ये लॉक, हमेशा सुरक्षित रहेगी कार